फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली बैठक सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना । फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली की कार्यकारिणी की बैठक बसना में संपन्न हुई जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम की रुप रेखा बनाया गया। फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव एवं बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बड़े ही धुम धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। आगे कहा कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बसना के श्री राम जानकी मंदिर में सुबह 8 बजे से श्री कृष्ण की पुजा अर्चना करने के पश्चात शुभारंभ करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करेंगे इस बीच इस धार्मिक कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक डा. संपत अग्रवाल जी, कार्यक्रम की अध्यक्षा करेंगे सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी डिग्री लाल नंद जी नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहु जी* करेंगे तत्पश्चात शोभा यात्रा निकाली जायेगी। श्री राम जानकी मंदिर से शहिद वीर नारायण सिंह चौंक होते हुए जगदीशपुर रोड़ विधायक डाक्टर श्री संपत अग्रवाल जी के निवास होते हुए डाक्टर श्री कश्यप रोड़ से बसना बस स्टेन होते हुए श्री राम जानकी मंदिर में प्रस्थान करेगी साथ ही शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ाने के लिए राउत नाचा, कर्मा पार्टी, किर्तन पार्टी, भागवत पार्टी ,श्री कृष्ण जी की झांकी ,घन्ट पार्टी संध्या 3 बजे समापन के ,मुख्य अतिथि होंगे महासमुंद सांसद श्रीमती रुप कुमारी ओमप्रकाश चौधरी जी अध्यक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल जी, पियूष मिश्रा जी राष्ट्रीय महामंत्री विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं भाजपा नेता, मोहित यादव जी समाज सेवी* कार्यक्रम में समाज एवं आमजन की 8 से 10 हजार की संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी
3 -30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच लोक संध्या ,(आर्केस्ट्रा) का कार्यक्रम रखा गया है *बसना तहसील सचिव कुंजराम यादव ने सभी समाजिक पदाधिकारीयों को आभार व्यक्त किया*।
बैठक में मुख्य फुलझर राज झेरिया यादव समाज पदाधिकारी एवं बसना तहसील के पदाधिकारी एवं सरायपाली तहसील के पदाधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ के केंद्रीय पदाधिकारी एवं बसना तहसील महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं सरायपाली तहसील महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारि एवं सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष गढ़ एवं सचिव गढ़ एवं कोषाध्यक्ष गढ़ एवं उपाध्यक्ष गढ़ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.