विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में फूंका गया भाजपा सांसद का पुतला
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संसद में दिए गए आपत्ति जनक बयान से आक्रोशित है कांग्रेसी
सरायपाली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ संसद में दिए गए आपत्ति जनक बयान के खिलाफ अक्रोशित कांग्रेसियों ने सरायपाली विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया।
नगर के जय स्तंभ चौक में नारेबाजी के साथ कांग्रेसी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और भाजपा सांसद का पुतला दहन किया।
इस संबंध में मीडिया को जारी किए गए अपने बयान में कहा कि देश में गरीब वंचित और हर शोषित की आवाज हमारे नेता राहुल गांधी है। उनके द्वारा जब संसद में जातिगत जनगणना की मांग की जा रही थी तो उनके विरोध में भाजपा नेता ने आ टिप्पणी किया जिससे पूरे देशवासी आक्रोशित है। इसी के विरोध में हमने उनका पुतला दहन किया है।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अमृत पटेल, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र साहू, पार्षद सुरेश भोई, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भरत मेश्राम, सीता पटेल, दीपांजलि बारीक, तिरीथ मानिकपुरी, आरिफ अली पिंकी, कमल अग्रवाल,दूधनाथ साहू, तन्मय पंडा, दीपक साहू, प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, निर्मल बढ़ई, कृष्णा सेठ, केशव अग्रवाल, अनस खान, प्रभात पटेल, रमीज रजा, अरमान हुसैन, पन्नू अग्रवाल, शंभू चौहान, जयंत यादव, विभिषण चौहान, दुष्यंत साहू, प्रियांशु चौहान, मिलाप चौहान, रोशन नाग समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.