राजनांदगांव
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पारागांव कला आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य
राजनांदगांव डोगरगढ़ ब्लॉक ग्राम पारागांव कला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आकस्मिक निरीक्षण किया गया बाल संरक्षण आयोग के द्वारा मैडम गजभिए के द्वारा बच्चों से पूछा गया गुड टच बेड टच के बारे में लेकिन बच्चों के द्वारा कुछ भी बताने में असमर्थ थे बच्चों ने बताया हमें प्रधान पाठक और मैडम के द्वारा कुछ भी गुड टच बेड टच में जानकारी नहीं दिया गया जाता बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने प्रधान पाठक को फटकार लगाते हुए कहा कि अभी तक आपको बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में क्यों नहीं बताएं जबकि शाला में दो शिक्षिका मैडम होने के बावजूद भी अभी तक गुड टच बैड टच के बारे में बच्चों को नहीं बताया गया पास्को रजिस्टर मेंटेनेंस भी नहीं पाया गया बालक शौचालय की हाल बहुत ही ज्यादा खराब स्थिति में है शौचालय में पानी भरने की वजह से बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.