शासकीय महाविद्यालय में किया गया सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - नवागढ़ पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन कर उपस्थित लोगों को नवीन कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में घायलो को तत्काल उचित उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाकर मदद करने हेतु अपिल किया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत् रखते हुयें लोगो को जागरूक करने के लिये विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर - चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिये हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन डीएसपी अजाक अनिल कुर्रे , निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ द्वारा नवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा , हमर बेटी हमर मान , बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नही चलाने , हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाने , तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता के विभिन्न विडियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगो को दिखाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवाल में पेंट से बिट अधिकारी एवम कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम सहित मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा जुआ , सट्टा खिलाता है तो तथा अवैध शराब बिक्री करता हो या अन्य कोई असामाजिक बिक्तियो के द्वारा गलत काम करता है जिसकी सूचना देने हेतु अपील की गई। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ , उपनिरीक्षक लालन पटेल यातायात , प्रधान आरक्षक विवेक सिंह सायबर सेल , महिला प्रधान आरक्षक एनुका तिर्की महिला सेल का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.