Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 4, 2024

कोतवाली पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

कोतवाली पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा




सी एन आई न्यूज 

सिवनी –  दो अगस्त को कोतवाली पुलिस को खबर मिलती है कि एक व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी में अवैध देशी शराब प्लेन तस्करी करने वाला है। हमेषा अपने काम में मुस्तैद पुलिस मुखबिर के हुलिए के बताये अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली सतीष तिवारी के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी को पकडने के लिए आदेष दिया जाता है जिसके बाद टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर सावधानी पूर्वक घेरा बंदी कर आरोपी को स्कूटी वाहन में विमल के दो थैलो सहित जिसमें पैकेटो में देशी प्लेन शराब भरी हुई रखी थी जिसे पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश माना ठाकुर बताया। जब आरोपी राकेष माना ठाकुर से शराब के संबंध में पूछा जाता है तो उसके पा कोई वैध दस्तावेज नही होने से शराब को अवैध मानकर मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस मामले में अपराध क्रमांक 556/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम जिसमें कुछ कीमती करीबन – 91,000 – का सामान जप्त किया गया। इस मामले मे आरोपी ने अपना नाम राकेश पिता धन्नूलाल मानाठाकुर निवासी नरसिंहपुर हाल निवासी मरझोर सिवनी कोतवाली सिवनी बताया जिसके पास से – 01 – 300 नग देशी प्लेन मंदिरा शराब (54 लीटर) कीमती करीबन 21000 – रूपये, 02 अपराध में प्रयुक्त एक्सेस मोटर साइकिल बिना नंबर की जिसकी कीमत करीबन 60,000 -रूपये 03 एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000 जप्त किये गए।

कोतवाली पुलिस की शराब तस्कारो पर ताबडतोड कार्यवाही (एक एक्सेस स्कूटी मोटर साईकिल सहित 54 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब फिर जप्त) पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं श्रीमति पूजा पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में जिले में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खिलाने वालो अवैध शराब तस्करी करने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले कोतवाली थाने के थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रआर रामवातार डेहरिया, आर. नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, राजेन्द्र राजपूत, अजय धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा ।

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad