Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 4, 2024

दो सौ तीस नग मोबाइल पुलिस ने उनके मालिकों को किया सुपुर्द

 दो सौ तीस नग मोबाइल पुलिस ने उनके मालिकों को किया सुपुर्द 




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बलौदाबाजार भाटापारा - जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलों को रिकवर करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें सीसीटीएनएस प्रभारी प्रधान आरक्षक विनोद सिंह , आरक्षक मुकेश तिवारी , प्रशांत दीवान , धर्मेंद्र यादव , प्रवीण यादव , कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन , अमीर राय की टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर तत्परतापूर्वक अथक प्रयास , लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुये 230 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 32 लाख रूपये है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा जिला रायपुर , महासमुंद , दुर्ग , बिलासपुर , मुंगेली , जांजगीर चांपा , बेमेतरा , बालोद , धमतरी , सक्ति , कबीरधाम , कोरिया आदि जिलों के साथ-साथ दीगर उड़ीसा, गोंदिया महाराष्ट्र से भी मोबाइल रिकवर किया गया है। आज पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेमसागर सिदार द्वारा जिला पंचायत बलौदाबाजार सभागृह* में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चर्चा करते हुये बताया गया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी लावारिस मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है , तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावें।‌ साथ ही उन्होंने अपील किया कि अपना मोबाइल सुरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला , दीगर व्यक्ति उस मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है , इसलिये अपना मोबाइल सम्हाल कर रखें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को नवीन कानून के विषय , साइबर अपराध एवं यातायात नियमों के संबंध में भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक शशांक सिंह द्वारा नवीन कानून में निहित प्रावधानों , प्रक्रिया तथा साइबर अपराध से बचाव सतर्कता एवं बचाव के संबंध में जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुये सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad