नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की बार नयापारा में हर्ष उल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस गरिमामय कार्यक्रम में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव साथ ही साथ जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष उदांत मिश्रा उपाध्यक्ष रामचरण यादव सरपंच कसहीबाहरा युगल यादव मंच पर विराजमान थे। 27 अगस्त दिन मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण राधा के वेशभूषा में गांव भ्रमण करवाया गया गांव के लोग राधा कृष्ण का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गांव के बीच-बीच में दही लूट एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया था यादव समाज अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा नाचते हुए दोहा चौपाई बोलते हुए पूरे गांव भ्रमण किया आकर्षण का केंद्र बलौदा बाजार का राउत नाचा लटूवा की प्रस्तुति रहा एवम नगर भ्रमण किया।
अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। मंच में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध राउत नाचा नव किरण डोंगरगढ़ की प्रस्तुति रही।इसे देखकर लोग खूब आनंदित हुए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग मौजूद थे लोगों ने आयोजक मंडल को धन्यवाद दिए और भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं लोगों ने दिए इस अवसर पर सुनील यादव खेमराज ठाकुर श्रीमती ईश्वरी भीखम ठाकुर कल्पना संपत ठाकुर अमर ध्वज यादव अनिरुद्ध दीवान रामकुमार दीवान उमयंती बारीक पुष्पा ठाकुर ममता टंडन राम सिंह चौहान एवं शोभाराम ध्रुव एवं आसपास के गांव के लोग उपस्थित रहे।
*सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश कुमार श्रीवास्तव पिथौरा*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.