Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 19, 2024

पांडातराई और चौकी दामापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह

 चौकी दामापुर, थाना कुंडा

जिला - कबीरधाम (छ.ग.)


पांडातराई और चौकी दामापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार




 थाना कुंडा, पंडरिया, पांडातराई और चौकी दामापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का 01 फरार चोर रूपेश बंजारा पुलिस की गिरफ़्त में, 01 अन्य फरार की पतासाजी जारी  l


 शातिर चोर गिरोह ने कबीरधाम, मुंगेली और बेमेतरा जिला में कई चोरी की घाटनाओं को दिया था अंजाम l


 पूर्व में तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सुचनाओं के आधार पर साइबर सेल, चौकी दमापुर एवं थाना कुंडा की टीम द्वारा शातिर चोर गिरोह के 05 चोर को किया गया था गिरफ़्तार l


 शातिर चोरों ने जिला कबीरधाम अंतर्गत 10 दामापुर - कुंडा क्षेत्र में, 07 पंडरिया क्षेत्र में एवं 03 पांडातराई क्षेत्र में चोरी की घटना को दिया था अंजाम l 


 गिरफ़्तार चोर रूपेश बंजारा से सोना-चांदी के आभूषण किमती लगभग 1,21,200/- रुपये, नगद रकम 1100/-रुपये और चोरी से अर्जित धन से खरीदी गई आलमारी किमती लगभग 18000/-रुपये एवं कूलर किमती लगभग 12000/-रुपये किया गया जप्त l


# पूर्व में गिरोह के 05 शातिर चोरों से सोना-चांदी के आभूषण किमती, नगद रकम, 04 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील और कांस्य के बर्तन कुल किमती लगभग 10.25 लाख रुपये किया गया था जप्त l


गिरफ्तार आरोपी

01. रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा आयु 34 वर्ष निवासी केस्तरपुर नवागांव थाना लालपुर जिला मुंगेली


पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

01. आशीष पात्रे  पिता बलभद्र पात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी केस्तरपुर जिला मुंगेली 

02. जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास मोहल्ले आयु 29 साल निवासी केस्तरपुर जिला मुंगेली 

03. राहुल धृतलहरे पिता  प्यारेलाल धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी केस्तरपुर जिला मुंगेली 

04. मनजीत टंडन पिता मनीराम टंडन आयु 18 साल निवासी विचारपुर जिला मुंगेली 

05. सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे आयु 18 साल निवासी जिला मुंगेली


 फ़रार आरोपी -

01. राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार आयु 37 साल निवासी केस्तरपुर जिला मुंगेली



       मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुंडा और चौकी दामापुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटानाये हो रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया की सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पतासाजी कर जल्द-से-जल्द चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़े, चोरी गई संपति को बरामद करें और चोरी की घाटनाओं को रोकने के लिये सार्थक प्रयास करें l जिस पर पूर्व में थाना कुंडा और चौकी दामापुर की टीम के द्वारा चोरों तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया गया था और साइबर सेल की सहायता से संदिग्धों का पहचान कर साइबर सेल, चौकी दामापुर और थाना कुंडा की टीम के द्वारा 05 चोरों को पकड़ा गया था, जिन्होंने कढ़ाई से पूछताछ करने पर गिरोह में 07 सदस्यों का होना और जिला कबीरधाम अंतर्गत 10 चोरी दामापुर और कुंडा क्षेत्र में 07 चोरी पंडरिया क्षेत्र में और 03 चोरी पंडातराई क्षेत्र में करना स्वीकार किया था l इसके अलावा कई चोरियां जिला मुंगेली एव बेमेतरा जिले में भी करना स्वीकार किया था l सात सदस्यीय शातिर चोर गिरोह में से पांच चोर आशीष पात्रे  पिता बलभद्र पात्रे, जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास, राहुल धृतलहरे पिता प्यारेलाल धृत लहरे, मनजीत टंडन पिता मनीराम टंडन और सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे को पुलिस ने पूर्व में गिरफ़्तार किया था एवं दो शातिर चोर राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार और रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा फ़रार चल रहे थे, जिसमें से पुलिस को रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा आयु 34 वर्ष निवासी केस्तरपुर नवागांव थाना लालपुर जिला मुंगेली को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है l गिरफ़्तार चोर रूपेश बंजारा के  निशानदेही पर सोना-चांदी के आभूषण किमती लगभग 1,21,200/- रुपये, नगद रकम 1100/-रुपये और चोरी से अर्जित धन से खरीदी गई आलमारी किमती लगभग 18000/-रुपये एवं कूलर किमती लगभग 12000/- रुपये, कुल किमती लगभग 1,52,300/- रुपये को जप्त किया गया है l गिरफ़्तार चोर के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कराया जा रहा है l


      कबीरधाम पुलिस हर चोरी के मामले को गंभीरता से ले रही है और चोरों को पकड़ने और चोरी की वारदातों का खुलासा करने की पूरी कोशिश कर रही है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad