Date -19-08-2024
स्थान -पखांजूर
संवाददाता -शंकर सरकार
फोन नं-6268535584
-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्त BSF जवानो को बंधा राखी मनाया रक्षा बंधन का पर्व
एंकर- एक ओर देश की सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हमारे देश के जवान वही दूसरी ओर राखी के पर्व पर घर पर इंतेज़ार करती बहन की याद को मन में लिए घर से दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपनी देश की सेवा कर रहे जवानो के पास आज पखांजूर नगरपंचायत की अध्यक्षा और विहान के कार्यकर्ताओ द्वारा BSF कैम्प पहुंचकर राखी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया सभी जवानो के लिए मंगलकामना करते हुए राखी बंधा और मिठाईया खिलाई गई वही
नगर पंचायत अध्यक्षा मोनिका साहा* द्वारा बताया गया की घर से दूर देश का जवान हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात होते है ताकि हम सभी बहने सुरक्षित रह सके आज जब ये भाई घर से दूर है हम सभी बहने आज इस राखी के पर्व को इन भाइयो के साथ मानते हुए ये सन्देश देना चाहते है की हम भी इनके बहने है और हम घर से दूर जो जवान भाई भारत माँ के सुरक्षा के लिए हर वक़्त खड़े होते है हम सब उनका परिवार है और इन भाइयो के मंगलकामना करते हुए आज सभी लोग मिलकर ये राखी का पर्व साथ मनाये हमें बहुत ख़ुशी है और आने वाले समय पर भी हम ऐसे ही देश के जवानो के साथ ये रक्षा बंधन का पवित्र पर्व मनाते रहेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.