सावन के आखिरी सोमवार के पूर्व विकास मित्र मंडल ने निकाला भव्य कांवड़ यात्रा।
C N I News से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा। सावन के पंचम सोमवार के पूर्व बिते रविवार को विकास मित्र मंडल के अगुआई में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला , तिल्दा-नेवरा नगर से निकाली गई कांवड़ यात्रा में बहुतायत संख्या में शिवभक्त शरीक हुए। कांवड़ यात्रा बिते रविवार 15अगस्त को गांधी चौक नेवरा से सुबह 11 बजे से शुभारंभ किया गया जहां पर शिवभक्त बोल बम के नारों के साथ पैदल पथ तय करते हुए डांक्टर खुबचंद बघेल चौक , शिव मंदिर तक का सफर तय किया । तत्पश्चात सभी शिवभक्त शिव मंदिर से फोर व्हीलर वाहनो से तिल्दा-नेवरा नगर से 18 किलोमीटर दुर लखना स्थित अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया । इस अवसर पर विकास मित्र मंडल के द्वारा शिव भक्तों के लिए महाप्रसादी भंडारा का भी ब्यवस्था किया गया था । गौरतलब हो कि सावन के महीने में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र पुर्णत: शिवमय हो गया । कांवड़ यात्री भगवा वस्त्र धारण कर ऊं नमः शिवाय ,बोल बम के गगनभेदी नारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया । इस भव्य कांवड़ यात्रा को लेकर विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया कि कांवर यात्रा में सामाजिक संगठन के अलावा क्षेत्र के धार्मिक प्रवृत्ति के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.