अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 07.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने पास दो काले कलर के पिट्ठू बैग रख कर बस या किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे है उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा गया।
पुलीस टीम के द्वारा दोनो व्यक्ति से नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) संजयगिर गिरी पिता कैलाश गिरी उम्र 56 साल साकिन मुंडगांव थाना अकोट जिला अकोला अकोला महाराष्ट्र (02) ओमप्रकाश भादरोलिया पिता भैया लाल जी भादरोलिया उम्र 44 साल सकिन मान्नेवार लेआउट काटोल रोड थाना अनंत नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व बैग में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर बैग में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। बैग में में कुल 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 10 किलो ग्राम गांजा कीमती 150000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.