श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना : सियाराम अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) ने जारी की यह योजना
मात्र रुपए 2,51,000 में संपन्न होगा इस योजना के तहत विवाह
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर - छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अभिनव योजना: होटल एंट्री पॉइंट रायपुर में, श्री दीनदयाल गोयल के प्रयासों से हुई संभव
सियाराम अग्रवाल के 88 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में की गई घोषणा
मां-बाप अमीर हो या गरीब परंतु उसका सपना होता है कि उसकी कन्या का विवाह वैभवशाली और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हो , प्रत्येक अग्रवाल कन्या का विवाह भी, पूरे वैभव शान, शौकत, पूरे रीति रिवाज एवं अतिथियों के रहने, टेंट, खाने पीने की समस्त सुविधाओ के साथ संपन्न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए कन्या के मां-बाप को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना की घोषणा करते हुए कहा
कि, होटल एंट्री पॉइंट ट्रांसपोर्ट नगर रायपुर में, श्री दीनदयाल गोयल के प्रयासों से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की यह अभिनव योजना मूर्त रूप लेगी, इस योजना के तहत 100 लोगों के एसी रूम में रहने, सुबह नाश्ते, दोपहर भोजन, हाइटी और रात्रि रिसेप्शन, फेरा , विदाई , टेंट की पूरी व्यवस्था होटल एंट्री पॉइंट की तरफ से प्रदान की जाएगी। इसके लिए उसे *मात्र ₹2,51,000 दो लाख इन्कयावन हजार की राशि* प्रदान करनी होगी।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन या अग्रवाल सभा रायपुर के अनुशंसा पर यह व्यवस्था कन्या पक्ष को प्रदान की जाएगी.
संस्था के चेयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि, यदि कोई समाज का अत्यंत निर्धन परिवार है, वह यह राशि खर्च करने में भी समर्थ नहीं है तो, उस पर भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विचार विमर्श कर रियायत प्रदान की जाएगी।
सियाराम अग्रवाल के 88 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना
की घोषणा करते समय छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू , प्रांतीय चेयरमेन डॉ अशोक अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश मूलचंद अग्रवाल बिल्हा, उमेश मुरारका बिलासपुर, राजू सुलतानिया बिलासपुर , अजय खेतान रायपुर , नंदकिशोर अग्रवाल रायपुर, शिव गोयल रायपुर , राधेश्याम अग्रवाल राजू संजय अग्रवाल रायपुर , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महामंत्री श्री विशंभर अग्रवाल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के प्रमुख मार्गदर्शक और चौपाल के संयोजक श्री हरिश अग्रवाल, अध्यक्ष श्री नितेश अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, हीरालाल अग्रवाल, आर के अग्रवाल
सहित सैकड़ो अग्रवाल बंधु और महिलाएं उपस्थित थे।
राजेंद्र अग्रवाल ( राजू)
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन
मो.नं.94252 20162




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.