Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 3, 2024

क्रमोन्नत वेतनमान मैट्रिक्स-6 प्राप्त करने वाले वरिष्ठ आरक्षकों को अन्वेषण का दायित्व सौंपने के पूर्व अन्वेषण (विवेचना कार्यवाही) हेतु लिखित परीक्षा आयोजित किया गया।

 राजनांदगांव


क्रमोन्नत वेतनमान मैट्रिक्स-6 प्राप्त करने वाले वरिष्ठ आरक्षकों को अन्वेषण का दायित्व सौंपने के पूर्व अन्वेषण (विवेचना कार्यवाही) हेतु लिखित परीक्षा आयोजित किया गया।



पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में दिनांक 09.08.2024 से 12.08.2024 तक प्रति दिन अलग-अलग बैच में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया था।



10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एवं क्रमोन्नति प्राप्त कर वेतन मैट्रिक्स 6 लेवल प्राप्त कर रहे वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना का अधिकार दिया जायेगा।



आज दिनांक 03.09.2024 को 11ः00 से 12ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।


नवीन कानूनों भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया।


लिखित परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण हुए आरक्षकों को दिए जाएंगे विवेचना के अधिकार।


नया कानून के अन्तर्गत शासन ने पहली बार 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके आरक्षकों को विवेचना का अधिकार दिया जा रहा है।


पहले विवेचना अधिकारी के सहयोगी के रूप में करते थे काम अब स्वंय करेंगे विवेचना।


पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आरक्षकों के विवेचना संबंधित प्रशिक्षण, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.08.2024 से 12.08.2024 तक प्रति दिन अलग-अलग बैच में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें क्रमोन्नति प्राप्त कर वेतन मैट्रिक्स 6 लेवल प्राप्त कर रहे वरिष्ठ आरक्षकों को भारत सरकार द्वारा तीन नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। छ0ग0 में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना हवलदार का प्रमोशन लिये विवेचना का अधिकार आरक्षकों को दिया जा रहा है। पहले आरक्षक सिर्फ विवेचना में सहायता करते थे परन्तु लिखा पढ़ही का अधिकार नहीं था लेकिन अब स्वंय आरक्षक विवेचना करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग द्वारा अधिसूचित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत, 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एवं क्रमोन्नति प्राप्त कर वेतन मैट्रिक्स 6 लेवल प्राप्त कर रहे आरक्षकों परीक्षा केन्द्र पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 03.09.2024 को 11ः00 से 12ः00बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा आयोजन किया गया।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, निरीक्षक संग्राम सिंह, निरी0 रामकिशन मरकाम, निरी0 कौशलेश देवांगन, निरी0 विपिन किशोर कुजूर, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव, निरी0 संतोष ठाकुर था0प्र0 अजाक राजनांदगांव, उनि-अ आमना शेख, फण्ड शाखा, उनि-अ संतोषी धु्रव, एसी-1 शाखा, सउनि-अ माधुरी कश्यप, डिस्पैच शाखा, सउनि-अ के0 मंजू, वेतन शाखा, सिउन-अ निशि सिंह, डिस्पैच शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय  की मौजूदगी में उक्त लिखित परीक्षा संपन्न हुआ।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad