छत्तीसगढ़ में गन्ना किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, विष्णुदेव सरकार द्वारा गन्ना प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान
कवर्धा, 18 सितम्बर 2024। प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत विष्णुदेव सरकार द्वारा कृषि विभाग के बजट 2024-25 में 60 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के गन्ना किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनकी स्थिति में सुधार होगा। गन्ना प्रोत्साहन योजना न केवल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी। इससे छत्तीसगढ़ में गन्ना उत्पादन में भी वृद्धि होगी और किसानों की आय में इजाफा होगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के शेयर धारक किसानों को 24.50 करोड़ रुपए तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के किसानों को 19.70 करोड़ रुपए भुगतान किया जाना है।
प्रबंध संचालक श्री जी एस शर्मा ने बताया कि त्यौहार के सीजन में गन्ना किसानों को राशि मिलने से सभी किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। आगामी एक से डेढ़ माह में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार आने वाले हैं, अभी धान की फसल पकने में समय है इसलिए त्योहारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को मिलने वाली गन्ना बोनस की राशि बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार पेराई सत्र 2023-24 में कुल 12050 किसानों ने 388828 क्विंटल गन्ना की बिक्री की थी, जिसका एफआरपी भुगतान 113.52 करोड़ रुपए का भुगतान सभी गन्ना किसानों को किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 35.81 करोड़ रुपए का रिकवरी भुगतान में 17.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष रिकवरी का भुगतान भी कारखाने द्वारा अतिशीघ्र कर दिया जाएगा। इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 7865 किसानों के द्वारा 313000 क्विंटल गन्ना बिक्री की गई थी ,जिसका एफआरपी भुगतान 91.38 रुपए होता है जिसमे से 83.81करोड़ राशि जारी कर दी गई है। 7.57 करोड़ राशि शेष है जिसका भी इसी सप्ताह भुगतान कर दिया जायेगा। इसके पश्चात शेष रिकवरी राशि का भुगतान भी कारखाने द्वारा शीघ्र किया जाएगा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.