लगातार बरसात से मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में छोड़ा गया 72 हजार क्यूसेक जल
जिला प्रशासन ने की शिवनाथ नदी तट के सभी गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा 10 सितंबर 2024:- लगातार हो रही बारिश के बाद राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में फिर आज सुबह 10 बजे 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे शिवनाथ का जलस्तर बढ़ गया है। आगे बारिश जारी रही तो मोंगरा से और पानी छोड़ा जा सकता है।
ज्ञात हो कि शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से लगातार बारिश होने तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
शिवनाथ नदी मे जल का स्तर बढ़ने से बेमेतरा जिले अंतर्गत आने वाले आसपास लगे सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे सतर्कता बरतने कों कहा हैं | नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिवनाथ नदी तट के सभी गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के जलभराव में और बढ़ोत्तरी होगी। जिले में अब तक 537 मिमी वर्षा हो चुकी है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.