पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा कबीरधाम जिले के बैंक प्रबंधकों का लिया गया बैठक।
सुरक्षा से संबंधित दिए गए आवश्यक निर्देश।
कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले में संचालित समस्त बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए बैंक प्रबंधकों का आज दिनांक-10.09.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लिया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खालको एवं कबीरधाम जिले में संचालित समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस कप्तान द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रखने हेतु सख्त निर्देश दिया गया तथा सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही बरतने वाले बैंकों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी कहते हुए सभी बैंकों में गार्ड और सी.सी.टी.वी. की उचित व्यवस्था रखने कहा गया ताकि अन्य कई राज्य और जिले के बैंको में घटित घटनाओं से सबक लेते हुए कबीरधाम जिले के सभी बैंकों को सुरक्षित रखा जा सके। पूर्व में भी बैंकों में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग पुलिस को होना बेहद जरूरी है। बैंक में तैनात गार्ड का पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य करावें, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की समय-समय पर फुटेज चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि बैंक में लगे सभी कैमरा पूर्ण रूप से बेहतर तरीके से कार्य कर रहा हैं। बैंक में लगे अलार्म सिस्टम चालू हो, बैंकों के अंदर व बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो, बैंक के बाहर वाहंन बेतरतीब खड़े न हों, बेतरतीब खड़े वाहनों से कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है का विशेष ध्यान रखें। ए.टी.एम. में सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। बैंक में या आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो तुरंत इसके बारे में डायल 112 या नजदीकी थाना/चौकी प्रभारी को सूचित करें, जो बिना देरी के मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस कप्तान द्वारा बैंक अधिकारियों को कहा गया कि कबीरधाम पुलिस पूरी तरह जिले वासियों के सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। पुलिस टीमों को बैंकों के बाहर समय-समय पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर उन्हें कोई अपराधिक गतिविधि नजर आता है, तो वे बेझिझक होकर पुलिस/बैंक का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति का फोटो/वीडियो आदि भेज दे, जिस पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा कहा गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.