पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :--
मो-6268535584
जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर एवं उनके टीम के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षकों द्वारा काली पट्टी लगाकर विरोध, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
पखांजूर/कांकेर:- जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री अशोक कुमार पटेल एवं उनके टीम पर भानुप्रतापपुर के एक निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में जिला कांकेर के समस्त शिक्षकों ने आज अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर विरोध का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला जिला सचिव संतोष जायसवाल,मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर किये गये इस अपमानजनक कृत्यों से जिले भर के शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कांकेर जिले के समस्त शिक्षक संगठनों ने सर्व शैक्षिक मोर्चा बनाकर कालीपट्टी लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुए इसका विरोध करने का लिया था जिसका व्यापक असर पूरे जिले भर के स्कूलों में नजर आया। उल्लेखनीय हो कि गत 30 अगस्त को कांकेर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल के नेतृत्व में उनकी टीम भानुप्रतापपुर के एक निजी विद्यालय के जांच के लिए गई हुई थी,विशेष प्रयोजन विद्यालय की जांच एवं बच्चों की सूची प्राप्त करना था परंतु जिला शिक्षा अधिकारी के टीम को आते देख उपरोक्त विद्यालय द्वारा विद्यालय का गेट नहीं खोला गया बल्कि विद्यालय के अंदर से उनके टीम के उपर अंडे एवं पानी फेके गए,साथ में गए हुए पुलिस बल पर भी अंडे और पानी फेके गए।
निजी विद्यालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति ऐसे अमर्यादित आचरण पर जिला कांकेर के समस्त शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय विद्या की मंदिर होती है,विद्यालय अनुशासन, संस्कार और सुचिता के लिए जाने जाते हैं ऐसे में निजी विद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग के मुखिया का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कोई भी सभ्य समाज इस तरह की घटनाओं का इजाजत नहीं देता। उपरोक्त निंदनीय कृत्य के विरोध में जिला कांकेर के समस्त शिक्षकगण आज अपने-अपने कार्यस्थल पर प्रातः10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अध्यापन कार्य का संपादन करते हुए काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करते उपरोक्त घटना की शासन द्वारा जांच कर दोषी विद्यालय के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.