समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने हर्षोल्लास सहित मनाया "तीज मिलन".
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
छ.ग.प्रदेश- ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा रविवार 1 सितंबर को सरकंडा स्थित द्विवेदी निवास में "तीज मिलन" का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की बहनों द्वारा भगवान शिव एवं माता पार्वती सहित विप्रकुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम का पंचोपचार पूजन किया गया, इसके बाद सभी बहनों ने क्रमशः भक्तिमय अंताक्षरी के माध्यम से भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रंग बिरंगें परिधानों में सज-धज कर भागीदारी निभाते हुए सभी बहनों ने एक दूसरे को सुहाग की अमरता की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दीं.
हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के लिये सभी बहनें अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर लायी थी, कार्यक्रम के अंत में सभी ने इन व्यंजनों का सामूहिक रूप से आनंद लिया.
इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा शर्मा, डॉ.श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती विभा पांडेय, श्रीमती अंजू दीक्षित, श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक, श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्रीमती चंद्रकांता गौरहा, श्रीमती रमा दीवान, श्रीमती इंदु दीवान, श्रीमती स्वाति दीवान, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती सरस्वती शर्मा, श्रीमती निधि दुबे, श्रीमती पम्मी अवस्थी, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती अंजनी शुक्ला, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती शीलू द्विवेदी, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती सुषमा पाठक, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती शशि द्विवेदी, श्रीमती राही दुबे, श्रीमती रानी शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती अलका पांडेय, श्रीमती मदालसा तिवारी, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती सकुन तिवारी, श्रीमती कविता चौबे सहित बिलासपुर जिला एवं शहर की संगठन सहयोगी अनेक बहनें उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.