भूपेन्द्र सिन्हा
चांवल से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं, चालक और हेमालो ने कूदकर बचाई जान एल।
गरियाबंद/छुरा :- घटना छुरा क्षेत्र के ग्राम केंवटीझर का है मिली जानकारी के अनुसार कल शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए चावल छोड़ने हेतु ट्रक आ रहा था जो पुलिया के पास ट्रक धंसने से पलट गया और खेत के गढ्ढे में गिर गया। जिससे चावल की बोरियां इधर उधर बिखर गया वहीं चालक और हमालों ने किसी तरह कुद कर अपनी जान बचाई।
वहीं ग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण के समय नये पुलिया का निर्माण नहीं किया गया था और आठ दस साल बने पुराना पुल धंसनकर टूटने लगा है जिसके चलते इस प्रकार घटना हुई। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में कई जगह सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है और सहकारी उचित मूल्य दुकानों पर चावल से भरा ट्रक के चलने से इस प्रकार घटना अक्सर देखने को मिलती है। वहीं कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। वही क्रेन द्वारा उसे उठाया जा रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.