ग्राम पंचायत लटुवा में छोटे-छोटे बच्चों ने माता-पिता के मार्गदर्शन में किया वृक्षारोपण
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
सिमगा:- ग्राम पंचायत लटुवा में माता पिता के मार्गदर्शक में छोटे-छोटे बच्चों ने किया पौधा रोपण किया गया। वही शुभम वर्मा तनिशा वर्मा ने कहा, धरती करें यही पुकार हरा भरा कर दो संसार, इन बातों के साथ उन्होंने कहा पेड़ लगाकर हम हरियाली ला सकते हैं।और पेड़ों से हमें शुद्ध हवा मिलता,फल फूल और कई प्रकार से जड़ी-बूटियां मिलते हैं। लगातार बढ़ रही वृक्ष की कटाई से पर्यावरण का संतुलन हर साल बिगड़ रही है और ताप मान बढ़ रही है जिसके संरक्षण करना हमे बहुत जरूरी है साथ ही हमे शुद्ध आक्सीजन एवं अच्छी पर्यावरण के साथ साथ हमे जीवन में खाने के लिए अच्छे फल और गर्मियों के मौसम से छांव के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।इस लिए हमे पेड़ लगाना चाहिए और पेड़ लगाना ही नहीं इसकी रक्षा करना भी हमे बहुत जरूरी है, जिससे धरती हरा भरा हो और सुंदर पर्यावरण हो और गर्मियों मे तापमान में गिरावट आये । इस लिए हमारे माता पिता ने सभी लोगो को वृक्ष लगाने की अपील की है ताकि हमारे पर्यावरण बेहतर हो और गर्मियों में बढ़ने वाली तापमान में कमी आए।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.