Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, September 29, 2024

थाना छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही मामूली विवाद में अपने पत्नि की गला दबाकर मौत के घाट उतारने वाले पति को भेजा जेल।

 भूपेन्द्र सिन्हा 


थाना छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही


मामूली विवाद में अपने पत्नि की गला दबाकर मौत के घाट उतारने वाले पति को भेजा जेल।



गरियाबंद /छुरा :- जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार किया गया।


मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम केसेकेरा का है जहां दिनांक 28.09.2024 को ग्राम कसेकेरा के मृतिका का भाई के द्वारा फोन पर सूचना दिया कि ग्राम कसेकेरा में मेरी बहन हेमबाई ध्रुव की हत्या हो गया है, जिसमे आरोपी गोविंद राम ध्रुव के द्वारा अपनी पत्नि मृतिका श्रीमती हेमबाई ध्रुव को आपसी विवाद के आधार पर छाती में बैठकर गला दबाकर हत्या कि घटना को अंजाम दिया है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर थाना छुरा पुलिस द्वारा देहाती मर्ग इंटीमेशन, देहाती नालसी लेकर मामले में आरोपी गोविंद राम ध्रुव पिता स्व० हेमकुमार ध्रुव उम्र 34 वर्ष, निवासी कसेकेरा, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग० का कृत्यु अपराध धारा 103 बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 186/2024 धारा 103 बीएनएस० का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।


मामला अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पश्चात् जेल दाखिल किया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में सउनि मोहन सिंह ठाकुर, प्रआर 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, प्रआर 233 जयप्रकाश मिश्रा, प्रआर 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी आर0 558 अखिलेश वैष्णव, आर 580 रिज़वान क़ुरैशी आर 441 डिगेश्वर साहू, डीएसएफ 2009 राजकुमार मरकाम, मआर० 500 शाशी कौशिक, आर0 630 अवध पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।


-:: गिरफ्तार आरोपी ::-


आरोपी गोविंद राम ध्रुव पिता स्व० हेमकुमार ध्रुव उम्र 34 वर्ष, निवासी कसेकेरा, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग०

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad