महाविद्यालय में हुई फ्रेशर पार्टी, युवाओं में दिखा उत्साह
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा नेवरा स्थानीय कॉलेज सत्यनारायण अग्रवाल मे बी.ए फर्स्ट में पाठ्यक्रम मे प्रवेश ले चुके नए विद्यार्थियों का स्वागत और नव वर्ष का शुरुआत के लिए बी.ए सेकंड ईयर और बी.ए फाइनल वाले विद्यार्थियों ने वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया
सबसे पहले रेम वॉक है उसके बाद खुर्शी दौड़ हुआ उसके बाद डांस हुआ है सोलो डांस पर फॉर्मेंस उसके बाद साड़ी पहन के डांस करें लड़कों लोग को बहन बनाया वह फिर उसके बाद कपल डांस उसके बाद ग्रुप डांस हुआ है
उसके बाद नए विद्यार्थियों ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विभिन्ना गीतों पर नृत्य पर प्रस्तुति दी और गायन भी प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम के संचालकों
नेहा व सुनील भांडे , अनुराधा गिरी , डॉली
द्वारा रोचक प्रश्नों के जवाब देने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी दिए गए।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में मिस्टर व मिस फ्रेशर कांटेस्ट रखा गया। इस कांटेस्ट की शुरूआत फैकल्टी वोट से हुई। उसके बाद रैंप वाक व प्रश्नोत्तर राउंड का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभागियों से कुछ मनोरंजक प्रश्नों के साथ जीवन, व्यापार कौशल, स्व-रोजगार व समय प्रबंधन से जुडे प्रश्न पूछे गए।
बी.ए के छात्र मिस्टर फ्रेशर - मयंक, मिस फ्रेशर अनुपम, मिस्टर हैंडसम -अनीश,मिस ब्यूटीफुल भूमिका चुने गए, जबकि बी.ए से अश्विन मुकाती मिस्टर फ्रेशर मयंक व मिस फ्रेशर अनुपम रही। समारोह के अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका में चाणक्य अकादमी के संचालक सुनील भांडे , नेहा , अनुराधा गिरी , डॉली,भानु,मौजुद थे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे कॉलेज के फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर फाइनल ईयर - सुनील भांडे , नेहा ,भुनेश्वर , अनुराधा गिरी , पंकज , डॉली, ओम , डागेश , किंशु , एकता वर्मा शिवानंद निर्मलकर और सभी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.