Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 25, 2024

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित राज्य शासन की महत्वाकांक्षी विद्यार्थी हितैषी योजनाओं संबंधी क्रियान्वयन के संबंध पर हुई चर्चा

 कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित




राज्य शासन की महत्वाकांक्षी विद्यार्थी हितैषी योजनाओं संबंधी क्रियान्वयन के संबंध पर हुई चर्चा


कवर्धा 25 सितम्बर 2024 । प्रदेश की सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। ये कदम बच्चों के समग्र विकास और शिक्षा में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। 




कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय. डी. साहु द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री नकुल पनागर समग्र शिक्षा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.एस.साहु, सहायक संचालक श्री यू.आर.चन्द्राकर, एम.आई.एस., प्रशासक सतीश यदु, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक एवं समस्त प्राचार्य विकासखंड कवर्धा, बोडला, स.लोहारा एवं पण्डरिया उपस्थिति रहे।

      बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शासन की महत्वाकांक्षी विद्यार्थी हितैषी योजनाओं संबंधी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षक दैनंदिनी एवं कक्षावार विषयवार मासिक पाठ्यकम निर्माण व समुचित क्रियान्वयन, समुचित अध्ययन-अध्यापन एवं पाठ्यक्रम की प्रगति, छात्रवृत्ति की आन लाईन प्रविष्टि की प्रगति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत फण्डामेन्टल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी, बाल वाटिका, बैगलेस-डे, विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा एवं विद्यालयों का निरीक्षण एवं निर्धारित निरीक्षण प्रपत्रों का संकलन जैसे महत्वपूर्ण अकादमिक बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित की जाने वाली निःशुल्क गणवेश, निः शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण तथा विभागीय पोर्टल में आनलाईन एन्ट्री की प्रगति के साथ इन्सपायर अवार्ड मानक की आनलाईन पंजीयन की प्रगति, त्रैमासिक परीक्षा उपरान्त दस दिवसों के अंदर आयोजित होने वाली पालक शिक्षक बैठक, राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां, स्वच्छता ही सेवा दिनाक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 24 में अंतर्गत विद्यार्थियों में स्वाभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश, मेन्टर द्वारा निजी विद्यालयों का निरीक्षण की समीक्षा, स्वच्छता ही सेवा पर स्वाभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता चर्चा के साथ ही मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत निर्माण, मरम्मत की गुणवत्ता परीक्षण, भवन मरम्मत का प्राक्कलन सहित प्रस्ताव एव भवन मरम्मत के लिए जारी किए गए राशि की उपयोगिता, प्रगति पर चर्चा, पावर ग्रीड द्वारा आयेजित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन व प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची प्रेषण, प्रतिभा सम्मान योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का पंजीयन, शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन व नवाचारी गतिविधियों से संबंधित कार्य बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एवं राज्य स्तरीय उपलब्धि सर्वे पर चर्चा, राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय परिसर से 200 मीटर की परिधि पर नशीले सामग्री की बिक्री पर रोक, हैक्थान इको क्रिएटीविटी एवं इनोवेशन अंतर्गत लाइव स्टाईल फार इन्वायरमेन्ट अंतर्गत सेव एनर्जी, सेव वाटर, रिड्यूज वेस्ट- ई-वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं हेल्थी लाईफ स्टाईल पूर्व निर्धारित थीम्स पर पर कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रगति, छात्रवृत्ति पंजीयन प्रगति, शत प्रतिशत वन नेशन- वन स्टुडेंट संदर्भ में अपार आईडी की तैयारी जाति, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना -किचन गार्डन, वृक्षारोपण - एक वृक्ष मां के नाम, रोपित वृक्षों का संवर्धन व जल संरक्षण पर चर्चा किया गया। गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन,आय व निवास प्रमाण पत्र संबंधी प्रगति के साथ ही विविध महत्वपूर्ण कार्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया ।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad