सरायपाली विधायक चातुरी नंद करकमलों से यादव भवन उदघाटन गढ़गांव में
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना, सरायपाली के उपकेंद्र गढ़गांव में झेरिया यादव भवन का सरायपाली विधानसभा के विधायक माननीय श्रीमती चातुरी डीगरी नंद ,जिला पंचायत सदस्य हेमकुमारी प्रेमलाल नायक, जनपद सदस्य जागेश्वर पटेल, ग्राम पंचायत दलदली सरपंच अहिल्या पटेल,फुलझर राज केंद्रीय अध्यक्ष जगतराम यादव, तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के करकमलों से उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने अपने उदबोधन में कहा कि यादव समाज भगवान श्री कृष्ण जी का वंशज है, जो कि सभी समाज का कोई ना कोई तरह से सहयोग करते आ रहा है और उन्होंने ने ये भी कहा कि यादव समाज संगठन, एकता का प्रतीक है दिनों दिन यादव समाज विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। फुलझर राज केंद्रीय अध्यक्ष जगतराम यादव अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे समाज में बुराई नाम का चीज को (शराब सेवन) उसे त्याग कर यादव समाज को सशक्त बनाना है और अपने अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है ताकि भविष्य में हमारे यादव समाज के बच्चे सभी विभागों में अच्छी नौकरी में हो और यादव समाज का नाम रौशन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष संतोषी यादव,तहसील उपाध्यक्ष सतिश यादव, सचिव कुंजराम यादव, संगठन मंत्री गजानंद यादव, संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ पुजा यादव, प्यारी यादव परिक्षेत्र अध्यक्ष चिंताराम यादव, उपाध्यक्ष आनन्दराम यादव, कोषाध्यक्ष गजाधर यादव, सचिव गुड़ित यादव, लिमदरहा परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष घाशीराम यादव,हिरालाल यादव, तहसील उपाध्यक्ष सतीष यादव, रंगीलाल यादव, गणेश यादव, दलगजन यादव, कुमार यादव,ब्रिज यादव बरुण यादव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.