नक्सल क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता की एक नई पहल
खैरागढ़- बुढ़ानमाट, छुईखदान क्षेत्र के 40वी0 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कमाण्डेंट अनन्त नारायण दत्ता के कुशल मार्गदर्शन में एंव निरीक्षक सतीश कुमार सिंह बुढ़ानभाट कैम्प कमाण्डर के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत स्वच्छता के विषय पर देवरचा स्थित शासकीय हाई स्कूल में निबंध तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के उपरान्त प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में आये बच्चों को उत्साहवर्धन स्वरूप उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। भाग लेने वाले बच्चों के बीच कलर व लेखन सामाग्री भी बाटे गये। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवरचा में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षाबलों ने ग्रामीण लोगों एंव स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभियान के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्प भी लिया। इस अवसर पर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार ही 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सुरक्षाबलों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किये जा रहा है। इससे पूर्व 14 सितम्बर को छिन्दारी डैम के आस-पास के ईलाके में भी साफ-सफाई की गई थी। नकस्ल प्रभावित क्षेत्रो में सुरक्षाबलों द्वारा अपनी डियूटी के अतिरिक्त आस-पास के जनसमुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर किये जा रहे इस प्रकार के अभियान का स्थानिय लोगो ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक श्री सुरजभान ठाकुर, संकुल केन्द्र देवरचा, झिरिया व लावातारा के प्रधान अध्यापक, देवरचा स्थित प्राथमिक एंव माध्यमिक पाठशाला के अध्यापक व आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका भी मौजुद थी। स्कुल के बच्चो में देश के प्रति जिम्मेदारी की यह एक नई सोच है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.