राजस्थान।
बयाना में हुआ समस्त पंजाबी खत्री सभा का महासम्मेलन
राजस्थान के शहर बयाना में हुए समस्त पंजाबी खत्री सभा के महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वानंद आर्य ने शपथ समारोह के तहत शपथ ग्रहण दिलवाई गई शपथ ग्रहण के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वानंद आर्य द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश अरोड़ा एवं राजस्थान कार्यकारीणी के नवीन सदस्यों श्री संजीव तलवार अध्यक्ष,श्री गुलशन नागी उपाध्यक्ष,श्री प्रवीण गुलाटी सचिव,श्री धर्मेंद्र पाल शारदा समस्त राजस्थान मीडिया प्रभारी,श्रीमती आशा अरोड़ा संभागीय महिला अध्यक्षा जयपुर, श्रीमती प्रियंका अदलखा संभागीय महिला अध्यक्षा कोटा शपथ ग्रहण की शपथ ग्रहण समारोह पश्चात् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने सभी नवनियुक्त राजस्थान पदाधिकारीयों को बधाई संदेश के साथ शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वानंद आर्य ने उपस्थित सभी समाज जनों को संबोधित किया संबोधन के दौरान अध्यक्ष महोदय ने जातिगत जनगणना की मांग के साथ नगर पालिका चुनाव, पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव के संबंध में समाज का राजनीति में सहभागिता के तहत योग्य व्यक्तियों के लिए टिकट वितरण प्रणाली में जगह हेतु मांग की राजस्थान अध्यक्ष संजीव तलवार के द्वारा आने वाले राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में पंजाबी समाज के योग्य उम्मीदवार को टिकट दिलवाने की भी मांग की गई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र पाल शारदा ने बताया महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त राजस्थान कार्यकारिणी के द्वारा जातिगत जनगणना, राजनीतिक पंजाबी सशक्ति करण, पंजाबी सामाजिक सशक्तिकरण, पंजाबी बोर्ड पंजाबी भाषा अकादमी में समाज के योग्य व्यक्ति की नियुक्ति की भी मांग की गई।मंच पर स्वागत के दौरान सर्वानंद जी आर्य का संजीव तलवार जी के द्वारा, हरीश जी अरोड़ा का गुलशन नागी जी के द्वारा,धर्मेंद्र पाल शारदा का सुधीर जी चांदना जी के द्वारा,संजीव जी तलवार का कमल अदलखा जी के द्वारा,गुलशन जी नागी का प्रेम कपूर जी के द्वारा, प्रवीण जी गुलाटी का हेमंत जी खत्री के द्वारा,गुलशन जी लूथरा जी का सुरेंद्र कुमार शर्मा जी के द्वारा ससम्मान एवं स्वागत किया गया।समाज में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया सीनियर सिटीजनों के सम्मान करने के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों का ऊपरणे एवं स्मृति चिन्ह के साथ सचिव प्रवीण गुलाटी ने सम्मान रस्म को पूरा किया अंत में गुलशन नागी ने बयाना के कार्य समिति घोषित करने के साथ सभी गणमान्य समाजजनों को धन्यवाद अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.