छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने कोटा ब्लॉक के प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्रों मे बैठक हुई संपन्न
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने कोटा ब्लॉक के प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की समस्या सुनने स्वास्थ्य केंद्रों में मिटिंग रखा । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन,प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र टेंगनमाड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना के उपस्थित कर्मचारियों ने संध के पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है।
जिसमे मुख्य मांग कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित,आयुष्मान से प्रदत्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान,स्टाफ की कमी,स्टाफ क्वार्टर का निर्माण,शासन से प्राप्त इंसेंटिव का समय पर भुगतान,जीवनदीप में कार्यात कर्मचारियो का नियमित वेतन भुगतान जैसी समस्या है समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए संध के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर जल्द समाधान करने की बात कही है। संध से संभागीय सचिव अभिषेक तिवारी,संभागीय कोशाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रचना दिन,जिला सचिव शैल मरावी,ब्लाक सचिव दौलत पटेल,संगठन सचिव योगेश्वरी रजक,आरती धीवर,सूर्यकांत रजक,गीता राठिया,मंजुला गुप्ता,अर्चना,साधना साहू,अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.