राजनांदगांव
सरस्वती शिशु मंदिर मुसरा में विराजे गणपति बप्पा
मुसरा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुसरा में भगवान गणेश जी का
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विद्यालय के सभी छात्रों एवम शिक्षकों के सहयोग से गणेश जी का स्थापना हर्षोल्लास से पूर्ण की गई ।विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी प्रथम पूज्यनीय है इसकी आराधना भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रत्येक शुभकार्यों पर उस कार्य को निर्विघ्न संपन्न हो इस हेतु इसकी स्मरण करने की परंपरा प्रचलित है।कक्षा अरुण से अष्टम तक के भैया बहनों ने श्रद्धा भक्ति के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना कर प्रसन्नता व्यक्त की।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटेल के मार्गदर्शन में प्रथम दिवस स्थापना पूजा संपन्न हुआ ।विद्यालय के व्यवस्थापक श्री होमलाल वर्मा जी ने सभी को भगवान गणेश की महिमा के बारे में विस्तार से बताकर विघ्नहर्ता के गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते सभी के लिए सुख सौभाग्य एवम समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री योगदास साहू जी,कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल सिन्हा जी ,सचिव श्री दानेश्वर लिल्हारे जी एवम सभी सदस्यों के अलावा विद्यालय के आचार्य भागवत पटेल,जगन्नाथ वर्मा , भुखन वर्मा,मानिक पटेल,कुशल वर्मा, पारथ बंजारे ,विद्या वैष्णव,संतोषी विश्वकर्मा,प्रतिभा पटेल, भानेश्वरी उईके, डोमेश्वरी पैकरा एवम अभिभावक उपस्थित हुए।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.