काँग्रेसियों के धरना प्रदर्शन मे लगे बैनर से खुज्जी विधायक का फोटो गायब,जिला संगठन विधायक से नाराज तो नहीं?
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया;- राजनांदगांव मे महिला उत्पीड़न को लेकर जिला मुख्यालय मे काग्रेसीयो ने मौन धरना का आयोजन किया था उक्त कार्यक्रम मे जो मंच बनाया गया था उसके पिछे लगे पोस्टर से खुज्जी विधायक भोलाराम का फोटो नही लगाया गया था जो जिले के राजनीति मे चर्चा का विषय है वरिष्ठ काग्रेंसजनो का माने तो इसे संगठन का चूक या भूल नहीं माना जा सकता काग्रेंस राजनांदगांव जिला के खुज्जी विधानसभा मे काग्रेंस खेमे राजनीतिक इतिहास है यहाँ काग्रेंस के नेताओं को विपक्ष से ज्यादा अपने ही पार्टी के लोगों से ज्यादा नूकसान होते देखा गया पूर्व विधायक छन्नी साहू के कार्यकाल मे भी काग्रेंस के ही एक नेता परिवार से विवाद के चलते काग्रेंस व उनका छवि खराब करने का खेल खेला गया और उस वक्त काग्रेंस के बड़े नेताओं द्वारा मामले को सुलझाने के बजाए मौन साध कर पार्टी का नूकसान होते देखा गया ।
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू का विवादों से रहा नाता?
विधायक भोलाराम साहू का इस बार का कार्यकाल मे ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष के साथ इनका विवाद सुर्खियों मे रहा तबसे विधायक व संगठन के बीच दूरी है, चर्चा है काग्रेंस के वरिष्ठ नेता व निष्ठावान काग्रेंस के कार्यकर्ताओं से विधायक दूरी बनाकर रखते है,आरोप है उनके इर्द गिर्द अवसरवादी गुट सक्रीय रहता है ,खबर है उसके चलते क्षेत्र के काग्रेंसी खेमे मे जमकर नाराजगी है ,बताया जाता है, आगामी नगरी निकायg चुनाव मे इस नाराजगी का नूकसान देखने को मिल सकता है ,राजनीति के क्षेत्र मे चर्चा है ,जिला संगठन व काग्रेंस के कार्यकर्ताओं को विधायक द्वारा महत्व नही देने का ही परिणाम है, जिला संगठन द्वारा मौन प्रदर्शन सभा स्थल मे लगे पोस्टर से खुज्जी विधायक का तस्वीर नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.