तीजा तिहार से पहले महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त आने से महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान ।
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा’ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विष्णु देव सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने और किसानों को फसल का सही दाम देकर छत्तीसगढ़ को विकसित बना रही है। साथ ही मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सखी सेंटर, नारी निकेतन, शक्ति सदन, महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन भी किया। सुपोषण रथ राज्य के विभिन्न गांव में भ्रमण कर लोगों को पोषण का संदेश देगा। इस रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। सुपोषण रथ के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित ऑडियो वीडियो संदेशों का प्रसारण किया जाएगा
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, वनमंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, श्री पुरंदर मिश्रा श्री मोतीलाल साहू श्री गजेंद्र यादव, श्री इंद्रकुमार साहू सहित अन्य अधिकारी और महिलाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.