रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
,
पोला महोत्सव में महिलाओं के लिए रखा गया विभिन्न खेलों का आयोजन
खरोरा;-;-- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरूवाडीह कला में तीजा पोला मनाने आए बहनों , बेटियों एवम् बहुओं के लिए पोला महोत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें घड़ा फोड़, पोरा दौड़, गुब्बारा फुलाकर गिलास जमाओ, बिना पकड़े केला खाओ, गुपचुप खाओ, नदिया बेला दौड़ , पीठ पिठौला, रस्साकसी ,कप प्लेट जमा कर पिरामिड बनाना , फल्ली फेंको खाओ ,गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।यह आयोजन प्रतिवर्ष विद्यालय में आयोजित किया जाता है। महिलाएं अपने ससुराल में कोई खेल नहीं खेल पाती लेकिन यहां आकर खेलों का आनंद लेती है ।संस्था के प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार वर्मा इन खेलों का आयोजन करते हैं । उनका मानना है कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है।शाला प्रबंधन समिति और प्राथमिक एवम् पूर्व माध्य शाला के शिक्षिकों का भरपूर सहयोग मिलता है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम निषाद, अशोक ध्रुव, टिजू राम निषाद,शिक्षाविद हिरासिंग , श्रीमती रुक्मणी निषाद, प्रकाश ध्रुव , श्रीमती निर्मला देवी वर्मा, सदस्य गण और ग्राम के आमंत्रित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकुल समन्वयक श्री नेमचंद धीवर,प्राथमिक शाला की शिक्षक श्री पी आर वर्मा ,वीरेंद्र कुमार वर्मा, कृष्ण किशोर साहू ,विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भरपूर सहयोग किया । इन खेलों में भाग लेकर महिलाएं उत्साहित थी । सुनीता , मूंगेशिया , डागेश्वरी, प्रभा वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार खेलों का आयोजन प्रति वर्ष होता रहे। विजेताओं को विद्यालय प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा के तरफ से पुरस्कार वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.