Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, September 29, 2024

स्वच्छता सप्ताह का आयोजन कार्याक्रम स्थल बरगा बना महिलाओं मुसाफिरों के लिए मुसिबत? प्रदेश मे ऐसे कोई नेता नहीं जो सरकारी भीड़ के बजाए स्वयं के लोकप्रियता से आए भीड़ के बीच भाषण करे

 स्वच्छता सप्ताह का आयोजन कार्याक्रम स्थल बरगा बना महिलाओं मुसाफिरों के लिए मुसिबत?




प्रदेश मे ऐसे कोई नेता नहीं जो सरकारी भीड़ के बजाए स्वयं के लोकप्रियता से आए भीड़ के बीच भाषण करे


छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट 


छुरिया ;- राजनांदगांव जिला के ग्राम बरगा जहाँ आज मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री विधानसभाअध्यक्ष मुख्य अतिथि है, शासन प्रसासन के लोगों उक्त कार्याक्रम का आयोजन के लिए जीस स्थल का चयन किया वह 50 कि, मि. दूर से ग्राम पंचायतों से बस व अन्य वाहनो से सरकारी अमला भीड़ तो लाकर वाहवाही लूट लिए मगर 





यह कार्याक्रम के लिए जीस तरह से जिला के आला अधिकारीयो ने व्यवस्था बनाया वह सबसे अधिक महिलाओं के लिए कष्ट दायक रहा जीन्हे पुलिस व ट्राफिक वालो ने छुरिया चिचोला साईड से आने वाले लोगों को इदमारा एबीस फेकेट्री के पास ही उनकख वाहन रोक लगभग 5 कि. मि. पैदल जाने मजबूर किया वहीं राजनांदगांव के तरफ से कार्यक्रम मे आने वाले लोगों को पेन्ड्री मे ही रोक दिया गया उन्हें 4-5 कि. मि. पैदल कार्यक्रम स्थल पर लोगो पैदल चलते बुरा हाल मे देखा गया कुलमिलाकर चंद घन्टों या कुछ मिनक के इस आयोजन के लिए क्या शासन प्रसासन मे बैठे जवाबदारो के जिले मे इससे बेहतर जगह और कही नही मगर मिला जो इतना बेहतृ कार्यक्रम को अव्यवस्था का भेट चड़ा कर रख दिया


राष्ट्रीय राजमार्ग पेन्ड्री से इन्दामारा तक मार्ग किया ब्रेक रायपुर नागपुर जाने वाले हुए हालाकान


बरगा मे स्वच्छता सप्ताह का आयोजन रायपुर से नागपुर जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशान होते देखा गया है खबर है वीआईपी के आने के एक घन्टा पहले ही ट्राफिक रोक दिया गया जिसके चलते फेमली वाली गाड़ियां एम्बुलेंस जैसे वाहन भी जाम मे फसे रहे सरकारी अमला तो इस आयोजन मे भीड़ जुटाने कामयाब तै रही पर लोगों को जीस तरह तकलीफ दिया वह उक गरिमामय कार्यक्रम के लिए बदनुमा दाग जैसा साबित हो गया सवाल ये है, क्या देश व प्रदेश मे ऐसा नेता नही है जो प्रसासन से जुटाए भीड़ के बजाए खुद से अपने साधन सेआए जनता के बीच अपनी बात रख सके बैहरहाल जिला पंचायत के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी ब्लाक के अधिकारी ग्राम पंचायत के सचिव सारे लोगो के मेहनत ने आयोजन को एतिहासिक सफल बनाने मे कामयाब रहे मगर उक्त सफल आयोजन पर ट्राफिक व पुलिस व्यवस्था ने सवाल खड़ा कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad