नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर अलग-अलग किश्तों में कुल चार लाख रुपये रकम की ठगी करने के आरोपी को कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस प्रकरण का एक और आरोपी ठगी के एक अन्य मामले में पूर्व से ही जेल में बंद है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार प्रार्थी कृषि विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा थाना कसडोल में आज रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष 2018 से आरोपियों द्वारा मेरे पुत्र को हास्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुये अलग-अलग किस्तो मे कुल चार लाख रूपये की रकम लेकर ठगी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 420 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा आरोपी अश्विनी को हिरासत में लिया गया , जो शासकीय प्राथमिक शाला कांटीपारा कसडोल में पदस्थ शासकीय शिक्षक है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दूसरे साथी रामलखन के साथ मिलकर प्रार्थी के पुत्र को हॉस्टल अधीक्षक के पद पर में नौकरी लगाने का झांसा देते हुये उससे चार लाख रूपये की रकम लेकर ठगी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी अश्विनी को कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस प्रकरण का एक अन्य आरोपी रामलखन उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम कोट (कटगी) थाना कसडोल ठगी के एक अन्य मामले में पूर्व से जेल में बंद है।
गिरफ्तार आरोपी -
अश्विनी निवासी वार्ड न. 13 कांटीपारा कसडोल थाना - कसडोल , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.