रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
हायर सेकंडरी स्कूल पोंड में एन एस एस की स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
खरोरा;--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पोंड अभनपुर जिला रायपुर में एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वी स्थापना दिवस पर प्राचार्य दीपिका माहेश्वरी ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित ,माल्यार्पण एवं छात्र छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य महेश्वरी ने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई तथा संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस व्यक्तित्व विकास का अच्छा माध्यम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा कर अपना योगदान देने प्रेरित करते हुए बढ़ चढकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के बताए रास्ते पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने एन एस एस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रासेयो का मूल उद्देश्य छात्रों के चरित्र निर्माण के साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना है वही वरिष्ठ व्याख्याता बी एल दुबे ने एनएसएस को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर एवं आभार वरिष्ठ व्याख्याता एस आर वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता ,सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी, विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनाक्षी वर्मा, वर्षा तिवारी, निशा सिंह बैश, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु, एम. राजपूत, देवकुमारी साहू, स्वयं सेवक( nss ) आयुष सूर्यवंशी, गुजराती, त्रिलोक, कुलदीप, अमित कुमार, ईशान कुमार, भविष्य कुमार, सुमन, आरती, पूजा, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी *विजय रत्नाकर* ने दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.