आवारा मवेशियों के संरक्षण और बचाव के लिए रतनपुर थाने में की गई बैठक, जन भागीदारी का मांगा गया सहयोग
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.... गुरुवार की शाम रतनपुर थाने में एसडीएम युगल किशोर उर्वशा और एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा के नेतृत्व में बैठक रखी गई इस बैठक में नगर के ढाबा संचालक एवं सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत के सचिवों ,नगरी प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी इत्यादि सभी वर्गों को लेकर बैठक रखी गई थी इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कलेक्टर सब के निर्देश के अनुसार आवारा मवेशियों के संरक्षण और बचाव को लेकर चर्चा की गई अक्सर बरसात के मौसम में मवेशी रोड पर बैठ जाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रहे हैं जिसमें लोगों की जान भी जा रही है इन्हीं सब बातों को लेकर चिंतन मनन करते हुए सभी व्यापारी बंधुओ को जन भागीदारी के माध्यम से सहयोग करने की अपील की गई है और अपने पालतू पशुओं को लावारिस हालत में ना छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं आवारा पशु इन दिनों पूरे शहर के रोड पर जगह-जगह बैठे दिख जाएंगे वहीं किसानों के फसलों का भी नुकसान हो रहा है वहीं किसानों की भी मजबूरी है कि अपनी फसल को बचाने के लिए रात-रात खेतों में पहरेदारी करना पड़ रहा है क्योंकि क्षेत्र में बाहर के लोग भी अपनी मवेशी लाकर शहर की सड़कों पर छोड़ देते हैं जिससे यह विकराल समस्या का रूप लेते जा रहा है इन्हीं सब बातों का चिंतन मनन इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा, जिसे सभी के सहयोग से सुरक्षित और बचाव करने की बात कही गई


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.