नेशनल विज्ञान प्रदर्शनी से लौटने पर भव्य स्वागत
सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथबंद में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद के दो छात्र नागेश कोसले 10 वी सिमरन वर्मां 12 वी नेशनल विज्ञान प्रदर्शनी दिल्ली से लौटने पर विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं ग्रामवासियों द्वारा स्वागत करते हुए गाँव का भ्रमण कराया गया।
सिमरन अपने माडल हेन्ड ग्लब्स अलार्म तथा नागेश कोसले अपने माडल हेन्ड रेस्ट टेकर के साथ नेशनल सा इस प्रदर्शनी दिल्ली गये थे। गाँव लौटने पर स्कुल के प्रभारी चन्द्र कुमार नायक स्कुल के सेवा निव्रृत हेडमास्टर मुबारक हुसैन,व्याख्याता योगेश त्रिवेदी शिक्षिका नीलिमा साहू रुपेश पसीने सविता वर्मां दोनों बच्चों के पालक कुमार कोसले ज्ञानचंद वर्मां चित्र रेखा वर्मां जानकी, ने बाजा गाजा आतिशबाजी से गर्म जोशी सै स्वागत किया। ग्राम भ्रमण के बाद स्कुल के मंचीय स्वागत के समय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्या वर्मां ने दोनों बच्चों को माला गुलाल मिठाई खिलाकर आशीर्वाद के साथ स्वागत की। साथ में उपाध्यक्ष धनेश निषाद भी थे। स्टाफ के मैडम अमी सोनी, शकुन बाघे, सरिता दीवाकर, खुशबू साहू,भगवती साहू, सुनीता तिवारी, विपेश साहू, नेतराम वर्मां, रूपेन्द्र सेन,विनोद वैष्णव,गणेश राम सहित स्कुल के सभी शिक्षकों ने स्वागत कर बधाई दी। ज्ञात हो छात्रा सिमरन वर्मां का चयन स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरस्कार के लिए हो चुका है। सद्भावना मंच सिमरन भाटापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मुबारक हुसैन ने स्कुल के विद्यार्थियों से कहा कि अपने ज्ञान और संकल्प से इस तरह की राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। विद्यालय के इस नेशनल अवार्ड के लिए विद्यालय परिवार सहित अंचल वासियों ने शुभकामनाए दिया।
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.