Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 2, 2024

हाथीझोला बकरकट्टा में पिछड़ी जनजाति बैगा की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

 हाथीझोला बकरकट्टा में पिछड़ी जनजाति बैगा की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन




  खैरागढ़ छुईखदान गंडई। जिले के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति(बैगा) के समस्त कर्मचारी के तत्वधान में ग्राम हाथीझोला(बकरकट्टा) में कबड्डी प्रतियोगिता का 31/08/2024से 02/09/2024 तक आयोजन  रखा गया था , उद्घाटन एवम फाइनल समारोह में हमारे बैगा समाज प्रमुख श्री अमरसिंह मरकाम,अमरलाल नेताम,जीवन मेरावी, बरन मेरावी रामलाल मरकाम ,समस्त  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।




फाइनल मुकाबला में सियारपपाट मोहगांव वर्सेस बरगांव मध्य हुआ जिनमे प्रथम स्थान पर सियारपाट मोहगांव एवम द्वितीय स्थान पर बड़गांव और तृतीय स्थान पर डुमरिया रहा ।आयोजक बैगा कर्मचारी शिक्षक - कुमेश सैय्याम,लोमनसिंह मेरावी,अर्जुनसिंह मरकाम,दशरथ मंडावी,दुर्गाप्रसाद मेरावी,ओमप्रकाश मरकाम, बर्शन पोर्ते,कीर्तन मेरावी , टार्जन नेताम,शीतल नेताम,राधेलाल मरकाम, कुमारलाल पोर्ते,मनतराम,एवम समस्त बैगा कर्मचारियों का विशेष योगदान से संपन्न हुआ। और साथ ही समस्त ग्रामवासी हाथीझोला विशेष योगदान रहा।साथ ही हमारे श्री मनोज मरकाम,श्री संतलाल

 मरकाम ,राजकुमार मरकाम का काफी योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad