रिपोर्टर-योगेन्द्र सिंगने
स्थान मोहला छत्तीसगढ़
स्लग -पुतला दहन।
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राहुल गाँधी का पुतला दहन किया
~ भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आरक्षण खत्म करने जैसे देश विरोधी बयान देने वाले कांग्रेस नेता लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया राहुल गांधी द्रारा प्रदेशो मे जाकर धार्मिक मार्ग एवं आरक्षण करने जैसे वार्तालाप कर भारत देश की छबि धूमिल करने के कारण उनका पूतला दहन किया गया
मोहला-
21 सितंबर को जिला मुख्यालय मोहला दुर्गा चौक मे किया गया प्रभारी के रूप में अतिथि श्री नीरेंद्र साहू डोंगरगांव ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकरणीय सदस्य,कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरूण यादव, धरम जीत सिन्हा डीजे जिला महामंत्री,गोपाल कौशिक महामंत्री ,
वरिष्ठ खोरबाहरा यादव, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी जी, देवकी नेताम ,रतन तारम, लखन कलामें, प्यारे जयसवाल, बोधन साहू , दिगंबर सिन्हा, अनिल गुप्ता, नूतन साहू मनोज नेताम, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र सिगने, लगनू जयसवाल और महिला मोर्चा की पूरी मातृत्व शक्ति ,मोनू वर्मा और युवा साथी की पूरी टीम सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.