पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
भारतीय किसान संघ, जिला कांकेर इंकाई परलकोट ने पाखंजूर मे किसानो की बिभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध मे अपने 19 सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम SDM पखांजूर को ज्ञापन सौपा, जिसमे मुख्यतः मक्का कंपनी बयार क्रॉप साइंस का मक्का बीज DKC 9081 के मक्का बीज मे अनियमित वृद्धि एवं अनुचित शर्तो के साथ बीज विक्रय को लेकर नाराज़गी व्यक्त किया।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार नागेश जी जी जैविक क़ृषि एवं प्रत्येक गौ पालक किसान को प्रति गाय 1000 रूपये प्रति माह गौ सम्मान राशि देने की बात रखी है।
वही भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री डॉ. सुमित दास जी मे DKC 9081 मक्का बीज की अनियमित वृद्धि एवं गलत शर्तो के जबरदस्ती किसानो को बीज बेचने को लेकर नाराज़गी व्यक्त किया। डॉ दास ने कहा की बीज विक्रय में इस प्रकार की मनमानी अगर बंद नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन करेगा।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नागेश जिला मंत्री डॉक्टर सुमित दास जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू जिला युवा प्रमुख साहेब जिला उपाध्यक्ष सुकुमार ब्लॉक अध्यक्ष सुजन दास मंत्री हेमंत बी प्रमुख विकास कीर्तनीय अमृत कीर्तनीय बाबूलाल विश्वास संजीत मिस्त्री बुद्धदेव सरकार
पतिराम शुभम राय हीरोतीम मरकाम महिला प्रमुख परशुराम नरेटी अलग-अलग गांव से आए हुए आदिवासी बंगाली किसान बंधुओ की उपस्थिति भारी संख्या में थी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.