जिला सिवनी मध्यप्रदेशजनपद पंचायत लखनादौन सभागरकक्ष दिव्यांगजनो शिविर का संपन्न
सी एन आई न्यूज सिवनी/ लखनादौन आज दिनांक 16/10/2024 जनपद पंचायत लखनादौन में भारत सरकार के सामाजिड A न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत एडिप योजना अंतर्गत डिव्यांगजनो को सहायक उपकरण (कैलीपर्स सप कृत्रिम अंग रायमपात, व्हीलचेयर, बैसारखी, क्षवण पत्र, वॉकर वाकिंग स्टिक, एम-आर किट, जेल मोबाइल आदि) प्रदाय करने हेतु मुल्यांकन / परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिममे विभिन्न दित्यांगता श्रेणी में जैसे अम्यि बाधित जियांग श्रेणी में जनय पंचा लखनाधन के 167 हितग्राही, जक नगर परिषद लखनादौन के 6, जनपद पंचा छपारा के 31, तर बरिया जनपद पंचायत घसौर के 4 हितग्राही दृष्टिबाधित दित्यांग श्रेणी में जनयड पंचायत लखनादौन के 14, नगर परिषद लखनादौन के ३, जनपद छपारा के 3 हितग्राही, मानसिक बाधित श्रेणी में जनपद लखनादौन के २१, न.प. लखनादौन के 2, जनपर छपार। के 7, न.प छपारा के 2 प्रवण बाधित श्रेणी में जनपद लखनादान के এ नप लखनाडॉन के 3, जनपर छपारा के ३, फऊपर घंसौर के 2 डिप्यांग हितग्राही, इस प्रकार जनपद पंचायत लखनान के 219. न प लखनादाँ, के 14, जनपद छपारा के 44, न. प्र छपारा के जनपद पंचायत घंसौर के बुबा 6 इस प्रकार कुल 285 श्रियांग हितग्राहियो का पंजीयक कर विभिन्न उपकरण प्रदाय हेतु चि किया गया। उक्त शिविर में माननीय अध्यक्ष महोदया जिला पंचा नै श्रीमती मालती डेहरिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत लखनाडीन श्रीमत ती उच्छे, उपाध्यक्ष महोदय जनपद पंचायत लखनादौन श्री दीपक निगम हयस महो जनपद पंचायत छपारा सदम सिंह बरकडे, जनपर प्रदान -खमाएर श्री नीरज शर्मा, श्री रेखाराम, विजेन डेहरिया,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनयड पंचा. लखनादौन के के रैकवार, सामाजि सुरक्षा अधिकारी जनपद लखनादौत्र श्री नीरज ठाकुर, सामा. सुरक्षा आहे अन्दर छपारा श्री नमन नेमा महित आदि अन्य अधिकारी / कर्म सम्मिलित हुये।
बाइट जनपद उपाध्यक्ष दीपक निगम लखनादौन
बाइट जनपद अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े
बाइट जनपद सी ई ओ के के रैकवार
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.