रमेश श्रीवास्तव सी एन सी न्यूज़ पिथोरा
पिथौरा नगर पंचायत के हॉल में हुआ फटाका दुकान का आवंटन।
बिना कोटेशन के एक टेंट हाउस को दे दिया गया ठेके में टेंट लगाने को।
देश का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली त्यौहार की तैयारी जोरों पर चल रही है पिथौरा नगर पंचायत में फटाका दुकान दुकान लगाने के लिए आवंटित किया गया स्थान। लॉटरी सिस्टम से यह आवंटन हुआ है कुल 34 आवेदन आए हुए थे और 34 आवेदन के आधार पर 34 लॉटरी निकाली गई और उन दुकान मालिकों को सोपा गया पिथौरा नगर पंचायत के द्वारा फटाका दुकान मालिकों से ₹2000 का शुल्क लिया गया है जो कि मैदान को साफ करने के लिए यह शुल्क लिया गया है पिथौरा में चार बड़े टेंट हाउस है। पिथौरा नगर पंचायत को चाहिए था कि इन चारों टेंट हाउस से अपना कोटेशन मंगाया जाता और उस कोटेशन में जिसका काम होता है उसे ठेके पर दिया जाना था परंतु यह कार्य नहीं किया गया एक टेंट हाउस को सीधे ही उसे बनाने के लिए सौंप दिया गया जिसे बाकी टेंट हाउस के संचालकों में मायूसी छाई रही। आगामी समय पर नगर पंचायत पिथौरा को इस विषय पर सोचना चाहिए कि वह बिना कोटेशन मांगे इतने बड़े कार्य किसी एक को नहीं देना चाहिए कोटेशन मंगा कर इतने बड़े कार्य को सौंपना चाहिए। दुकान आवंटन की प्रक्रिया में पिथौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम यादव एवं सीएमओ साहब की उपस्थिति रही और आवंटन की प्रक्रिया को नगर पंचायत के कर्मचारी शेखर शुक्ला के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.