अदाणी पावर उद्योग के अड़ियल रवैया से ग्रामीण परेशान : प्रकाश सगरवंशी !
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा-नेवरा। अदाणी पांवर उद्योग के खिलाफ में ग्रामीणजन के अलावा संबंधित उद्योग के कर्मचारी व मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं । अदाणी पांवर उद्योग पर आरोप है कि उनके द्वारा मजदुरो का शोषण किया जा रहा है ,यही नहीं क्षेत्र के विकास पर सहभागिता के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है । वहीं इनके द्वारा उद्योग अधिनियम को दरकिनार कर जहरीली वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण का बैखौफ प्रवाह किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला तिल्दा -नेवरा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायखेड़ा में संचालित अदाणी पांवर उद्योग पर आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत गैतरा के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सगरवंशी ने कहा कि अदाणी पावर उद्योग के अड़ियल रवैया से संबंधित उद्योग के कर्मचारी ही नहीं वरन प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भी खासा परेशान हैं । क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का दुहाई देने वाले कथित उद्योग महज ग्रामीणों का जहरीली वातावरण ही परोस रहे हैं । बदले में ना ही उचित मेडिकल व शिक्षा की ब्यवस्था की गई है ,और ना ही रोजगार मुहैया कराई जा रही है। क्षेत्रिय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने के बजाय बाहरी प्रांत के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ,जिनका भी शासन द्वारा निर्धारित समय व दर से मजदुरी भुगतान नहीं किया जाता । संचालित अदाणी पांवर उद्योग पर आरोप है कि इनके द्वारा स्थानीय मजदुरो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है । यही नहीं इनके द्वारा मनमानी रूप से अवैध रूप से डस्ट व अन्य वेस्टेज सामाग्री को जहां खुला मैदान दिखे डाल दिया जा रहा है। जिसके चलते निजी भूमिस्वामी भी खासा परेशान हैं। इसके अलावा सी एस आर मद की राशि को प्रभावित क्षेत्र में खर्च ना कर अन्य क्षेत्र में किया जा रहा है। विकास के नाम पर पांच वर्षों से एक ही तालाब की खुदाई की जा रही है जो अभी भी अपूर्ण है। अदाणी पांवर उद्योग पर आरोप है कि इनके द्वारा प्रभावित पंचायत क्षेत्र को टैक्स भी अदा नहीं करता जो कि पंचायत अधिनियम के विरूद्ध है। अदाणी पांवर उद्योग के इस तरह के मनमानी व शोषण के खिलाफ में विभिन्न बिंदुओं को लेकर अदाणी पांवर उद्योग गेट के सामने सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण व मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। वहीं प्रभावित ग्राम पंचायत गैतरा के सरपंच हेमिन सगरवंशी व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सगरवंशी ने कहा कि आंदोलन कारी ,मजदुरो कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत गैतरा खड़ा हुआ है। उन्होंने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से भी अपील किया है कि वे इस आंदोलन में कर्मचारी व ग्रामीणों के हक व अधिकार के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.