वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष सिंह ने तिल्दा नेवरा थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा नेवरा थाने में चल रही व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तिल्दा नेवरा थाने पहुंचे अंदर दाखिल होते ही थाना प्रभारी अविनाश सिंह से लेकर अन्य स्टाप ने थाने में पुलिस कप्तान का अभिनंदन किया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने थाने में रीडर रूम ,रिकार्ड रूम ,बंदीगृह ,कम्प्यूटर रूम से लेकर माल खाने में जब्त सामान व अन्य दस्तावेज की जांच करते रहे। एसपी संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस में एफआईआर अपडेट करने वाले पुलिसकर्मियों से बात कर उनसे काम के दौरान होने वाली परेशानी व अन्य जानकारी ली।
विवेचको को दिए निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने थाने के सभी विवेचको से बात कर उन्हें पेंडिग मामलों को सुलझाने व जांच में आरोपी को सजा मिल सके इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
थाने का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। पुलिस कप्तान के द्वारा सभी से ड्रक्स तथा नारकोटिक्स के कारोबार के संबंध में विस्तार से पूछताछ तथा अवैध कारोबार के संबंध में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा जनता से पुलिस थाना आने पर कैसे व्यवहार करना चाहिए विस्तार से जानकारी दिया गया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त सभी उपनिरीक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.