प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन आज जिला स्तरीय आवास मेला में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ महतारी और स्व. श्री देवव्रत सिंह की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का करेंगे अनावरण
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
जिले के प्रभारी व वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 10 अक्टूबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन जिले में आयोजित विभिन्न प्रशासनिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे। वे खैरागढ़ पंचायत क्षेत्र के सिंघौरी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिला स्तरीय आवास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। साथ ही जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी और सिविल लाइन में स्व. श्री देवव्रत सिंह की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.