जिला सिवनी मध्यप्रदेश
नायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी की 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय सिवनी स्मृति लान में मनाई गई
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 09 अक्टूबर, बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सिवनी द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम सिवनी स्मृति लान में मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि मा. डोमन लाल अहिरवार जिला प्रभारी बसपा, सिवनी, मोजूद रहे
लाल सिंह नंदोरे, जिला अध्यक्ष बसपा ने बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब जी की 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके बताए मार्ग पर चले उन्होंने बीएसपी का गठन 1984 में किया और सायकिल से प्रत्येक गांवों में समाज के लोगों को जगाने का काम किया उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई और बहन कुमारी मायावती को चार बार मुख्यमंत्री के पद पर नवाज गया, बी एल कुमरे, ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहेब के 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी को कहा कि आज उनके कामों के लिए जाने जाते हैं ज्योतिबा फुले ने शिक्षा की अलख जगाई और परम पूज्य भीमराव डॉ अम्बेडकर का अधूरी मिशन को पूरा करने का काम किए मान्यवर कांशीराम साहेब, जिला प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक विचार वादी मिशन है इसको चलाने के लिए अब बहन मायावती जी पूरी कर रही है मुख्य अतिथि डोमन लाल अहिरवार ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के विचार धारा पर चलो हम वहीं कर रहे हैं उनके बताए मार्ग पर चले मान्यवर कांशीराम साहब ने बीएसपी की सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में चलाने का काम किया उनके महानिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन करते हुए कहा कि बसपा मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें अत में सभी का आभार व्यक्त किया उपस्थित लोग एंड सतीश यादव, मुन्ना लाल चौधरी प्रेम चंद साहू राम भवन डेहरिया,के एल भलावी, मनोहर डेहरिया, राधेलाल भगत, सुखचंद बोपचे, चंद्र कला मरार,रवि मेश्राम, विजय धूर्व, आदि लोग मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.