स्कूल ,कॉलेज,साप्ताहिक बाजारों ,एवं ग्रामों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान ।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुन्द जिले के स्कुल एवं काॅलेजों के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग एवं इससे होने वाले साइबर क्राइम के सम्बन्ध में दी गई जानकारी ।
महासमुन्द जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रा अंतर्गत पुलिस की टीम के द्वारा स्कुल व काॅलजों में सायबर फ्राॅड से संबंधी जानकारी ऑनलाईन खरीदारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधडी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्राॅड संबंधी जानकारी देकर जागरूक करने हेतु महासमुन्द जिले के विभिन्न स्कुल व काॅलेजों में दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक सायबर जन जागरूकता पखवाडा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
महासमुन्द पुलिस के द्वारा जिले में फेसबुक व इस्टाग्राम में ऑनलाईन लाईव के माध्यम से तथा विभिन्न स्कुल व काॅलेजों में सायबर संबंधी जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महासमुन्द जिले के एनजीओ जन साहस के महिलाए में, नव किरण अकादमी के छात्र छात्राए एवं शिक्षक, बालाजी काॅलेज के छात्र छात्राए एवं शिक्षक, जय हिंद काॅलेज के छात्र छात्राए व आम जनता उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें। साप्ताहिक बाजारों ,ग्रामों में भी आमजन को साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी दी जा रही है।
छात्र छात्राओं व आम जनता को ऑनलाइन खरीदारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधडी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर सम्बन्धी फ्रॉड तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्राॅड से बचने एवं संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड बनाये, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल किसी न दे, यूपीआई का उपयोग सावधानी पूर्वक करें, सोशल मीडिया फेसबुक, इस्टाग्राम एवं वाट्सअप में किसी अंजान व्यक्ति से संपर्क न करें, इसके अलावा साइबर अपराध के प्रकार जैसे डिजिटल अरेस्ट(पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी या इसी तरह कोई अन्य अधिकारी होने का दावा करते हुए कोई कॉल करता है और आपकी किसी अपराध में संलिप्त बताता है तो उसकी बात में भरोसा ना करके सबसे पहले थाने में खबर करनी है), इन्वेस्टमेंट फ्राॅड( शेयर मार्केट में निवेश हेतु फर्जी वेबसाइट), क्रिप्टोकरंसी, लोन फ्राॅड, माॅर्फिग(किसी अन्य के फोटो में किसी दूसरे व्यक्ति के होने का आभास होना), डिजिटल ब्लैकमेलिंग, फिशिंग(किसी लिंक पर क्लिक करने से उत्तर का लीक होना), हैकिंग(आपके अकाउंट को दूसरे द्वारा हैक कर लेना), आइडेंटिटी थेफ्ट(किसी अन्य के द्वारा कोई और व्यक्ति होने का ढोंग करना) आदि से संबंधित जानकारी देकर छात्र- छात्राओ को जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.