बालाघाट एमपी से,,,,,
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलाम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
,, नगर में निकल गया जुलूसे ऐ गौसिया ,,,,,,
मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूसे ऐ गोसिया का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया समाज ने इमाम हजरत शेख अब्दुल कादरी जिलानी सरकार गोसे पाक की पैदाइश माही मुबारक 11वीं शरीफ के अवसर पर हर वर्षl की तरह इस वर्ष भी जुलूसे ऐ गोसिया का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया,,,
पुलिस प्रशासन सक्रिय,,,,, जुलूस और नगर की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया चौक चौराहों पर जगह-जगह पुलिस बल सक्रिय नजर आए किसी भी प्रकार कीअप्रिय घटना ना घटित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के साथ नगर पर अपनी निगरानी बनाए रखी जिससे कानून व्यवस्था बालाघाट की नजर आती है पुलिस प्रशासन के तरफ से संदेश दिया गाय की किसी भी प्रकार से आपराधिक किस्म के तनाव पैदा करने वाले व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा यह संदेश आज के जुलूस को देखते हुए बालाघाट पुलिस का नजर आता है,,,
,, जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, खबर के साथ जूनियर हिंदुस्तानी,, क्राइम रिपोर्टर
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.