बसना नवपदस्थ तहसीलदार ममता ठाकुर द्वारा क्षेत्र में किया गया निरीक्षण
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना । बसना तहसील कार्यालय में नवपदस्थ तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर द्वारा बसना कई जगह औचक निरीक्षण किया गया। बसना में आम जनों ने नए तहसीलदार को लेकर हर्ष जताया है। लोगों ने कहा प्रशासनिक कार्यों में नए तहसीलदार द्वारा कसावट किया जाना आमजन के लिए हितकारी होगा लोगों किसी भी छोटे मोटे कामों के लिए बिचौलियों के पास नहीं जाना पड़ेगा। इसी कड़ी में नवपदस्थ ने बसना अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी राइस मिलों मे जा कर कार्य के गुणवत्ता को सुनिश्चित किया। *बसना तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर* ने बताया कि अभी बहुत जल्दी अब किसानों का धान खरीदी भी चालू होने वाला है व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया।
बसना अंचल के रहवासियों द्वारा अपने नए तहसीलदार के कार्य को देख कर हर्ष व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने कहा अगर इसी तरह हर प्रशासनिक अधिकारी काम करे तो किसी भी व्यक्ति को ऑफिस के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.