दिनांक 02.11.2024
कवर्धा
ग्राम पंचायत दुल्लापुर के सरपंच संतोष दास ने थाना कवर्धा और डायल 112 को सूचना दी कि उनके आश्रित ग्राम भीमपुरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात शिशु को झाड़ियों के बीच छोड़ दिया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सरपंच, मितानिन, और कोटवार के सहयोग से नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया।
बच्चे की सुरक्षा और देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) और जिला बाल कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। पुलिस ने मामले में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के माता-पिता अभिभावक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम द्वारा खोजबीन जारी है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.