Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 5, 2024

अन्य जमीन को धोखे से रजिस्ट्री कराकर लाखों रूपये का धोखाधड़ी करने का आरोपी जेल दाखिल

 अन्य जमीन को धोखे से रजिस्ट्री कराकर लाखों रूपये का धोखाधड़ी करने का आरोपी जेल दाखिल  




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चाम्पा - अन्य जमीन को बताकर धोखे से रजिस्ट्री कराकर लाखों रूपये का धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को जांजगीर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                                     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थी अनिलदास महंत को आरोपी सुरेश महंत एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा मुनुन्द रोड कालोनी में जमीन व मकान लेने के लिये वर्ष 2022 में बात किया था। जमीन को देखने गये तो आरोपियों द्वारा शुभकामना सिटी कालोनी के भीतर जमीन दिखाये व बोले कि वन बीएचके मकान बनाकर रजिस्ट्री कराकर देने की बात बोले जिसका कुल 9,00,000 रूपये में सौदा तय हो चुका था , जिसका विगत वर्ष 30 जून 2022 को रजिस्ट्री कराया। प्रार्थी मकान को लोन में खरीदना चाहता था तो आरोपी अनंदराम उर्फ नंदलाल, सुरेश, जगदीश कश्यप के द्वारा बिलासपुर के आईसीआईसीआई. बैंक वाले से संपर्क कराया और 2,74,000 रूपये खाता में जमा कराया था। जमीन का कागजात को लेकर बैंक गये जहां पर 6,10,000 रूपये का प्रार्थी के नाम से स्वीकृत लोन की राशि का चेक को बैंक के अधिकारी से मिली भगत कर रकम को आरोपी नंदलाल उर्फ आनंदराम के खाता में चेक के माध्यम प्रार्थी के जानकारी बिना डलवा दिये थे और आरोपियों द्वारा रकम को आहरण कर लिया गया था। प्रार्थी द्वारा आरोपी जगदीश एवं उसके साथियों से पूछने पर रकम मिल गया है , मकान को बनाकर देंगे बोला था। कुछ दिन बाद पटवारी जमीन को देखने गया तो पता चला कि उक्त जमीन शुभकामना सिटी में ना होकर पीछे तरफ खेत में कृषि भूमि है और जगदीश लोग प्रार्थी को कालोनी में डायवर्सन युक्त जमीन कालोनी अंदर दिखाये थे। अन्य जगह की जमीन को रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी किये हैं , माननीय न्यायालय के आदेश पर जांच उपरांत अपराध धारा सदर का पायें जाने आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर अपराध कमांक 768/2024 धारा 420, 34,120 (बी) भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में आरोपी नंदलाल, सुरेश महंत एवं जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना तथा आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर कर घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर  पूर्व में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। प्रकरण के फरार आरोपी रामविलास कश्यप निवासी मुनूंद जो घटना घटित कर फरार हो गया था , जिसकी लगातार पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही थी। जिसको मुखबिर सूचना पर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया तथा धोखाधड़ी का बंटवारा रकम से खरीदी एक कार एवं मोबाइल को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर , सउनि रामप्रसाद बघेल , आरक्षक दिलीप सिंह , शिवराय सागर थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।


गिरफ्तार आरोपी -


 रामविलास कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी मुनुंद थाना जांजगीर जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad